कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बच पना कभी कभी कठिन साबित होता ओर ऐसे मै इससे बचकर
निकलना अपने आप मै एक जंग जीतने समान है। कैंसर जैसी घातक बीमारी इंसान को अंदर से
तोड़ कर रख देती है।कैंसर की जागरूकता को बढ़ाने के लिए आए दिन हर मुमकिन कोशिश कि
जाती है । इसीलिए 4 February को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस जंग से लड़कर आने वालों मै
हमारे बॉलीवुड के सितारों का भी नाम है।कुछ इस कारण हार गए ओर कुछ इससे लड़कर दुनिया
के लिए मिसाल बने ओर अपने फैंस को भी इस घातक बीमारी से लड़ने का प्रोत्साहन दिया। जैसा
के हमने कईं फिल्मों मै देखा है हमरे फिल्मों के नायक ओर नायका कैंसर से हारकर हमे अलविदा
के जाते हैं ओर फिल्मों का एंड हो जाता है। मगर अब वक्त बदला ओर फिल्मों का एंड भी
बदला। आज कैंसर डे के मौके पर हम बात करेंगे एसे कलाकारों के बारे मै जिनको कैंसर जैसी
बीमारी हुई ओर जानेंगे कैसे कैंसर को हराकर ज़िन्दगी की जंग जीती है।
संजय दत्त
अभी हाल ही की बात करे तो हम सबके चाहेते स्टार संजू बाबा यानी संजय दत्त को 2020 मै लंग
कैंसर का पता चला जैसे ही ये खबर उनके फैंस तक पहुंची तो हर तरफ खलबली मैच गई हर
कोई उनके लिए दुआएं करने लगा।
अचानक इस खबर का आना सबके लिए हैरानी का कारण बन गया। संजय दत्त अपने कैंसर के
इलाज के लिए तुरंत न्यूयॉर्क गए। वाहा उनका अच्छे से इलाज होने के बाद वो वापस इंडिया आए
ओर काम पर वापस लग गए
संजय अपने नए प्रोजेक्ट्स मै आजकल व्यस्थ हैं।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को 2018 मै हाई ग्रेड कैंसर हुआ था ।सोनाली ने इस बात कि जानकारी खुद अपने
इस पोस्ट मै लिखकर शेयर की थी। उस पोस्ट मै सोनाली काफी इमोशनल भी ही गई थी।ये सबजानकर इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस भी निराश ही गए थे। उसके बाद सोनाली इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई ओर वहां कुछ वक्त बीतने के बाद कैंसर से जीतकर वापस आई।
ताहिर कश्यप
मशहूर अभिनेता, वी जे, होस्ट आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था वो
भी दो बार ।ताहिरा कश्यप पेशे से एक मशहूर लेखिका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया जब उन्हें
कैंसर के बारे में पता चला तो पहले वो बहुत हंसी उनको विश्वास नी हो पा रहा था। लोग अक्सर
कैंसर जैसी बीमारी के बारे मै छुपाते हैं मगर ताहिरा ने अपनी एक बिना बाल वाली बल्ड(गंजी)
तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर डाली और लक्मे फैशन वीक मै रैंप वॉक पर नजर आईं। लोगो ने इनके इस
अंदाज़ को काफी पसंद किया। ताहिरा ने बड़ी ज़िंदादिली से कैंसर पर वैट हासिल ओर लोगो के
लिए मिसाल बनी।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला को 2012 मै गर्भाशय का कैंसर होने का पता चला था। उनके फैंस इस खबर को
सुनकर काफी निराश हुए थे। अब वो काफी ठीक है ओर कहती है
“ मुझे जिस तरह का कैंसर हुआ रहा वो कभी भी वापस आ सकता है। लेकिन हमें हर समय
पॉजिटिव रहना होता है तभी हम ज़िन्दगी को जी पाएंगे और इस बीमारी को हरा पाएंगे!,”
बहुत वक्त के बाद मनीषा कोईराला ‘ डियर माया’ और ‘ संजु’ जैसी फिल्मों मै नजर आ चुकी हैं।
नफीसा अली
अभिनेत्री , राष्ट्रे स्तर की स्विमिंग चैंपियन ओर पूर्व ब्यूटी क्वीन नफीसा अली को पेरिटोनियल कैंसर
है। पिछले साल उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर बताया के वो कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही है।
रिपोर्ट आने पर पता चला के उनको पेरिटोनियल कैंसर है जिसके सेल्स उनके ओवरी मै भी एओयगए ।
वो कहती हैं के उन को अब भी यकीन है के उनको कैंसर है मगर नफीसा पूरी हिम्मत से
केंसर की जंग लड़ रही है।