बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओ की लिस्ट में शामिल रहे विनोद खन्ना ने अपने कैरियर के दौरान काफी सुपरहिट फिल्में दी थी. उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम चलता था, लेकिन आज हम आपको बताएंगे जब उन्होंने अपने करियर को अपने आप ही खत्म कर लिया था.
बात उस दौरान की है जब विनोद खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए थे, और उसके चार पांच साल बाद उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला लिया. उस समय तक विनोद खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा नाम कमा चुके थे, उनके धीरे धीरे पहचान बन रही थी, लेकिन अचानक उन्होंने अध्यात्म के रास्ते पर जाने का सोचा. उन्होंने सोचा कि वह भगवान की भक्ति भावना करेंगे, और अपने गुरु के पास अमेरिका चले गए.
इनके पास जितनी भी सम्पत्ति थी सब को छोड़कर उन्होंने अमेरिका का रुख किया, और वहां अपने गुरु के साथ भक्ति भजन में लग गए. और काफी सादा सिंपल जीवन जीने लगे. कुछ साल बाद इनका मन भी वहां से इन्हें उखाड़ने लगा, और अब उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड में आने का सोचा.
5 साल बाद समय बदल चुका था, उनकी पहले वाली सूरत और पैसा शायद अब इनको नहीं मिलने वाला था, इनको किसी भी फिल्म में उस दौरान काम नहीं मिलता था, और यह अक्सर डायरेक्टर्स की ऑफिस के चक्कर काटा करते थे. लेकिन कोई भी इन्हें फिल्म तो दूर कोई छोटा सा रोल भी देने के लिए तैयार नहीं होता था.
इससे निराश हो चुके विनोद खन्ना ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत की, इसके साथ ही विनोद खन्ना ने अपने कॉलेज दोस्त गीतांजलि से साल 1971 में शादी कर ली थी. शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और इसके बाद यह दोनों अलग हो गए.
विनोद खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनका यह निश्चल दौड़ता था उनकी मदद महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने की थी. उनको महेश भट्ट की एक दो फिल्म में काम करने का मौका मिला, और उन्होंने फिर से एक बार अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया.
इसके बाद विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से शादी रचाई थी, इन्होंने यह शादी साल 1990 में की थी. इससे पहले दोनों एक दूसरे को डेट भी करते थे. और फिर यह महान ऐक्टर साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गया, और आज भी इनके एक्टिंग के किस्से लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है.