बॉलीवुड ऐक्ट्रिसेज की लाइफस्टाइल किसी से भी छुपी नहीं है, बता दें जितनी रॉयल वो फिल्मों में नजर आती है उससे भी कहीं ज्यादा वो रॉयल लाइफ वो अपने रियल लाइफ में गुजराती हैं और गुज़ारे भी क्यों ना आखिर एक फिल्मों में काम करने के लिए ये सब करोड़ों में फीस जो लेती हैं.
अगर आप से हम बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रिसेज का नाम पूछेंगे तो आप जरूर करीना, प्रियंका या फिर कंगना का नाम लेंगीं लेकिन आपको बता दें ये सारी ऐक्ट्रिसेज बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रिस नहीं हैं.
अगर बात करें बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रिस की तो वो पॉर्न इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरनी वाली सनी लियोन हैं. जी हां सनी लियोन ने संपित्त के मामले में अच्छी अच्छी ऐक्ट्रिसेज को पीछे छोड़ दिया है.
साल 2012 में फिल्म जिस्म 2 के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज़ और दमदार ऐक्टिंग से लाखों को अपना दीवाना किया है और यही कारण है कि आज वो बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रिसेज में से एक हैं.
बता दें सनी लियोन अपनी हर एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये की एवरेज फीस चार्ज करती हैं, वहीं किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए वो 13 से 15 लाख रुपये तक तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 60 रुपये तक चार्ज करती हैं. और आज इसी के कारण उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
वहीं उनके पास मुंबई, कनाडा के साथ अमरीका में भी घर मौजूद हैं, और वो एक रॉयल लाइफ जीती हैं. वहीं उनके पास कई सारी लक्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है.
इतना ही नहीं है, इन सबके साथ साथ सनी के पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. और इस तरह सनी बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रिसेज में शामिल हैं.