बॉलीवुड दुनिया में जितना यह ऐक्टर्स और ऐक्ट्रिसेज पॉपुलर होते हैं, उतने ही उनके बच्चे भी पॉपुलर होते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी कई सारे बच्चे मौजूद हैं, जिनकी क्यूटनेस काफी कमाल लगती है. और अपनी क्यूटनेस की वजह से ही हमेशा सोशल मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते हैं. आप सैफ अली खान और करीना के बेटे तैमूर अली खान के बारे में तो जानते ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं सैफ अली खान की सिस्टर यानी सोहा अली खान की बेटी भी तैमूर से भी ज्यादा क्यूट हैं.
कई बार इन दोनों को एक साथ भी देखा जाता है जहां यह दोनों बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. अलग-अलग एक्टिविटीज की वजह से सोहाकी बेटी जिसका नाम इनाया है, वह सुर्खियों में बनी रहती है. सैफ अली खान इनाया के मामा लगते हैं, इनाया ने हाल ही में एक पिक्चर शेयर की है जिसे देखकर लोग उसके दीवाने हो गए. इनाया देखने में बेहद ही क्यूट है, इनाया की वीडियोज को कभी-कभी इनाया के पापा यानी कुणाल खेमू भी शेयर करते रहते हैं.
सोना की बेटी इनाया की बात करें तो सोना ने साल 2017 में इनाया को जन्म दिया था, और कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी 2015 में हुई थी. और शादी के बाद से ही यह दोनों अपनी खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले कुणाल खेमू और सोना एक दूसरे को डेट करते थे, और इन दोनों में काफी अच्छे रिलेशन थे, जिसके बाद इन दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली थी.
अक्सर सोहा को करीना के साथ भी देखा जाता है, अक्सर सोना करीना के घर जाती रहती हैं, और वहां से तैमूर और इनाया की तस्वीरें आती रहती हैं, जिन पर लोग बेहद खूबसूरत कमेंट करते हैं, और इन दोनों की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं.
वही तैमूर की बात करें तो तैमूर भी काफी क्यूट हैं, और उसकी क्यूटनेस के कारण सब लोग उसे अच्छी तरीके से जानते हैं. लेकिन इनाया कि इतनी अच्छी फैन फॉलोइंग नहीं है, जितनी तैमूर की है, इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि तैमूर, करीना और सैफ अली खान इन दोनों पॉपुलर अभिनेता और अभिनेत्रियों के बेटे हैं. तैमूर अक्सर अपनी क्यूट पिक्चर्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.