बॉलीवुड में अक्सर बात होती है फिगर और सुंदर चमकता चेहरे की, लोग भी हीरो के रूप में और हीरोइन के रूप में हमेशा सुंदर और गोरा चिट्ठा व्यक्ति को पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में कुछ एक्टर किसी न किसी शारीरिक समस्याओं से परेशान है लेकिन वह समस्याओं को छुपाने के बजाय खुद सबके सामने स्वीकार करते हैं. उन्होंने सबके सामने कई बार इस चीज का जिक्र भी किया है, लेकिन वही कुछ एक्टर ने इस बातों को छुपाने की भी कोशिश की है. चलिए हम आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो किसी न किसी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं
इलियाना डिक्रूज
बॉलीवुड की फेमस एक्टर इलियाना ने एक बार मीडिया में बताया था कि वह बॉडी डिस्मोरफिक डिसऑर्डर नामक बीमारी से जूझ रही हैं इसके वजह से उनके कमर के नीचे वाला हिस्सा अपने आप वजनदार होता चला जाता है. वह इस समस्या से काफी परेशान है जिसको लेकर के वह कई बार डिप्रेशन में भी जा चुकी है
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के टॉम क्रूज़ कहे जाने वाले रितिक रोशन को तो सब कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है उनके एक हाथ में दो अंगूठे है जो अक्सर फिल्मों में दिखाई देता है. इसके अलावा ऋतिक रोशन को बचपन से हकलाने की परेशानी है और बचपन में ऋतिक रोशन को चलने में भी काफी दिक्कत होती थी.
सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन एक फेमस अभिनेत्री है और एक डांसर भी हैं उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था लेकिन क्या आपको पता है अपने डांस के माध्यम से सबका दिल जीतने वाली सुधा चंद्रन का एक टांग नहीं है सुधा चंद्रन प्रोस्थेटिक लेग का इस्तेमाल करती है. आपको बता दे की एक दुर्घटना के बाद से डॉक्टरों द्वारा इनका यह पैर काट दिया गया था.
राणा दग्गुबती
बाहुबली 2 फिल्म के माध्यम से नाम कमाने वाले एक्टर राणा ने अपने इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सबको हैरात में डाल दिया था जब उन्होंने बताया कि उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं देता है, तो लोग हैरान हो गए. राणा ने बताया कि बचपन से किसी बीमारी के चलते उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं देता है
बिपाशा बसु
बता दें कि बिपाशा बसु का वजन पहले काफी ज्यादा था जिसको लेकर के एक बार किसी पत्रकार ने उनके वजन को मजाक बना दिया था जिसके बाद बिपाशा ने फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दिया लेकिन एक दिन इसी चक्कर में उन्होंने अपने घुटने को चोटिल कर लिया जिसके बाद से उनके घुटने में तकलीफ होना शुरू हो गया तब से बिपाशा घुटनों के दर्द से परेशान हैं.
अर्शी खान
अपने ग्लैमर अदाओं के लिए जाने जानी वाले अर्शी खान काफी खूबसूरत और हॉट दिखती है लेकिन आपने अक्सर अर्शी को देखा होगा कि वह अपने बालों को अपने चेहरे के सामने लटकाती रहती हैं अर्शी ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि इनके चेहरे पर एक काला दाग है जिसको वह अपने बालों के सहारे छिपाने की कोशिश करती रहती हैं, लेकिन लोगों को उनका यह काला दाग दिख ही जाता है.