बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने एक में समय तो बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन एक समय ऐसा जब उनके पास बॉलीवुड में बिल्कुल भी काम नहीं बचा, जिसको लेकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि जब इनके पास फिल्मों में काम नहीं है तो फिर ये अब पैसा कहां से कमाते है.
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बतायेंगे जो भले ही बॉलीवुड से दूर हों, लेकिन उन्होंने रेस्टोरेंट्स और पब्स जैसे बिजनेस कर रखे हैं और उसमें वो काफी सक्सेसफुल है.
1. बॉबी देओल
लिस्ट में पहला नाम बॉबी देओल का है. अब भले ही वो फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते हों, लेकिन मुंबई में उनके दो बड़े बड़े रेस्टोरेंट चलते हैं जिसमें एक का नाम सम प्लेस एल्स है जो चाइनीज खानों के लिए, तो दूसरा रेस्टोरेन्ट जिसका नाम सुहाना है जो इंडियन डिश के लिए काफी फेमस है.
2. सुष्मिता सेन
ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन का भी इस लिस्ट में नाम है. बता दें मुंबई में सुष्मिता सेन का बंगाली मौसीज किचन के नाम से एक रेस्टोरेंट चलता है जो बंगाली फूड लवर्स के लिए एक अच्छा पॉइन्ट माना जाता है.
3. सोहेल खान
सोहेल खान जो फिल्मों से दूर मुंबई में रॉयल्टी क्लब नाम के रेस्टोरेंट के मालिक है, जो इन्होंने शिल्पा शेट्टी से खरीदा था. 10 हजार स्क्वायर फिट के एरिया के साथ ये रेस्टोरेंट मुंबई के इंटरनेशनल नाइट्स क्लब की लिस्ट में शामिल है.
4. प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड तक अपना सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अभी हाल में अमेरिका में सोना के नाम से अपना रेस्टोरेंट खोला है, जो इंडियन डिश के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन है.
5. सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी का भी मिस शैफ डिनिंग नाम से मुंबई में एक बार है, जो फूड पॉइंट होने के साथ साथ एक अच्छा वाटर स्पोर्ट्स खेलने का भी पॉइंट हैं.