मां बनना इस दुनिया की हर औरत का सपना होता है. हर औरत चहाती है कि वो अपने कोख में 9 महीने अपने बच्चे को रखें लेकिन इस दुनिया में कई ऐसी महिलायें होती हैं जो मां नहीं बन पाती हैं जिसके चलते उन्हें सेरोगेसी की मदद लेनी पड़ती है. इस प्रक्रिया में माता और पिता के स्पर्म और ओवम एक टेस्ट टयूब में डालकर फर्टीलाइज किया जाता है फिर किसी और महिला की कोख में इस स्पर्म और ओवम को ट्रांसफर कर दिया जाता है. इससे होता ये है डीएनए तो माता पिता का रहता है और बच्चा किसी और की कोख में पलता है. ऐसे कई फिल्मीं सितारे हैं जो सेरोगेट पैरेंट्स हैं.
शाहरूख़ खान
शहारूख़ और गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अब्राहम हैं जिसमे उनका सबसे छोटा बेटा अब्राहम सेरोगेसी के ज़रिय हुआ था. अब्राहम का जन्म साल 2013 में 27 मई को हुआ था.
आमिर ख़ान
आमिर खान ने दो शादी की हैं जिसमे उनकी दूसरी बीवी से हालहीं में तलाक़ हुआ है. किरण और आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद है. बता दें आज़ाद सेरोगेसी से हुआ था.
सनी लियॉनी
सनी लियॉनी दो जुड़वा बच्चों की मां बनी थी हालाकिं सनी के ये दोनो बच्चे सेरोगेसी की मदद से हुए थे. बता दें सनी ने साल 2017 में शादी की थी.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होनें समीषा शेट्टी रखा है. हालाकिं शिल्पा की ये बेटी सेरोगेसी की मदद से हुई थी.
करण जोहर
मशहूर फिल्मेकर करण जोहर बिना शादी के साल 2018 में सिंगल पैरेंट बने थे. करण जोहर सेरोगेसी की मदद से दो बच्चों के पैरेंट बने थे. करण ने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है.
तुषार कपूर
तुषार कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन फिर भी वो एक पिता या सिंगल पैरेंट बन चुके हैं. तुषार का एक बेटा है जिसका नाम लक्ष्य है.
एकता कपूर
एकता कपूर ने भी शादी नहीं की है और बिना शादी किये ही वो एक बच्चे की मां बन गयी हैं. अपने भाई तुषार कपूर की तरह ही एकता कपूर भी सेरोगेसी की मदद से सिंगल पैरेंट बनी थी. एकता ने अपने बेटे का नाम रवि रखा है.
यह भी पढ़ें – शादी से पहले ही मां बन चुकी एकता कपूर, 46 साल की उम्र में करने जा रही है शादी
सोहेल खान
सलमान खान के भाई सोहेल खान के दो बेटे हैं जिसमें बड़े बेटे का नाम निर्वाण है वहीं उनके छोटे बेटे का नाम है योहान है जिसका जन्म सेरोगेसी की मदद से हुआ था.