बॉलीवुड में जब दबंग लेडीज की बात होगी तो उसमें सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा का नाम जरूर आएगा. सोनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान के साथ आई फिल्म “दबंग” से की थी. सोनाक्षी अपने बेहद खूबसूरत और बेबाक अंदाज में अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको सोनाक्षी सिन्हा के बारे में नहीं बल्कि उनकी भाभी तरुना अग्रवाल के बारे में बताने जा रहे हैं.
सोनाक्षी बेहद खूबसूरत है लेकिन उनकी खूबसूरती उनकी भाभी के आगे फीकी पड़ जाती है बताया जाता है कि खूबसूरती के मामले में तरुणा सोनाक्षी से बहुत आगे हैं हालांकि खूबसूरती के बावजूद तरुणा बॉलीवुड की लाइम-लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सोनाक्षी और तरुना अग्रवाल आपस में नन्द और भाभी से ज्यादा अच्छे दोस्त नजर आती हैं. और इन दोनों की इतनी अच्छी बॉन्डिंग के बारे में कुछ ही लोग जानते हैं
आपको बताते चलें सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा की शादी साल 2015 में तरुना अग्रवाल से हुई थी, तरुना अग्रवाल काफी रसूखदार फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं, और उनका परिवार लंदन में रहता है, और तरुणा के पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.
बता दें एक बार सोनाक्षी ने अपनी भाभी को एक सरप्राइज दिया था, और भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थी. आपको बता दें सोनाक्षी अपनी भाभी को हमेशा ही भाभी जान कह कर बुलाती हैं, सोनाक्षी ने कहा था भाभी अपनी आंखों की चमक कभी कम मत होने देना, और उस दिन दिन सोनाक्षी ने पूरा दिन अपनी भाभी के साथ ही बताया था.