हाल ही में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को लोगों ने जमकर प्यार दिया है. यह फिल्म लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक अलग किस्म के किरदार में नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन इससे पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. यही कारण है कि अल्लू अर्जुन साउथ के सबसे बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं.
अल्लू अर्जुन ने अपने अभिनय के दम पर साउथ इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बना लिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. यह फिल्म इतना ज्यादा पॉपुलर हो गई है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसके डायलॉग को लोग बोल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं. डेविड ऑस्ट्रेलिया टीम के एक बहुत अच्छे प्लेयर माने जाते हैं. डेविड अक्सर आईपीएल में धमाल मचाए हुए रहते हैं और यही कारण है कि पूरे देश में डेविड छाए रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का खुमार डेविड के सिर भी चढ़ कर बोल रहा है?
View this post on Instagram
दरअसल, पुष्पा फिल्म का एक डायलॉग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, जिसको कई अभिनेताओं ने रिक्रिएट किया है, और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी इस डायलॉग को बोल रहे हैं. डेविड ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है.
इस वीडियो को करोड़ लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें –अगर कर रहे हैं पुष्पा-2 का इंतज़ार, तो उससे पहले देख डालिए अल्लू अर्जुन की यह 5 दमदार फिल्में
इतना ही नहीं, इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. और तो और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. डेविड ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर 30 दिसंबर को शेयर किया था. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि डेविड वॉर्नर किसी फिल्म के डायलॉग को बोल रहे हैं. इससे पहले भी डेविड वॉर्नर कई फिल्मों के डायलॉग को बोलते हुए नजर आ चुके हैं. साथ ही अभी भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी पुष्पा के डॉयलॉग और उनके लुक को रिक्रिएट किया था.
यह भी पढ़ें – क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने रिक्रिएट किया पुष्पा का लुक, फोटो पर अल्लू अर्जुन ने भी किया कमेंट.