मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली कोरोना के चपेट मे आए हैं. उनके साथ गंगूबाई काठियाड फिल्म सेट के उपर के कई सहयोगी कलाकार भी कोरोना पॉजिटीव पाए गये है. इसी कारण फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटीव हो सकती हैं.
सुत्रो के अनुसार, संजय लीला भंसाली उनकी आनेवाली फिल्म गंगूबाई काठिवाड के शुटींग में लगे हूए थे. कुछ दिन पहले इस फिल्म की टिझर लाँच हूई थी. बहुत सारे लोगो को यह टिझर पसंद आया था. पर उसी फिल्म के सेट पर निर्माता संजय लीला भंसाली पॉजिटीव पाए गये है. अब और फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी घेरे में हो सकती हैं. इस कारण फिल्म की आगे शुटींग बंद कर दी गयी है.
More : एक सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण भी नहीं उनसे कम
गंगूबाई काठियावाडी फिल्म को कमाठीपुरा के स्थानीय लोगोंने विरोध जताया है. इसी कारण रविवार को कमाठीपुरा के निवासीयों ने फिल्म का रस्ते पे उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ समय बाद इस प्रदर्शन करने वाले लोगों को मुंबई पुलिस ने हिरासत मे लेकर कारवाई शुरू कर दी गयी
More : मालदीव में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं श्रद्धा कपूर, पिता शक्ति कपूर से मांगा यह ख़ास ‘गिफ्ट’