बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह अक्सर किसी न किसी विज्ञापन में नजर आते हैं क्योंकि विज्ञापन दाता ऐसे ही अभिनेताओं को पसंद करते हैं जो खुद को उनके हिसाब से बदल ले यही कारण है कि रणवीर सिंह का काफी ज्यादा विज्ञापनों में नजर आते हैं क्योंकि यह किसी भी रूप में खुद को फिट बैठा लेते हैं. आज के इस लेख में हम आपको उन विज्ञापनों के बारे में बताने वाले है जिसमें रणवीर सिंह ने अतरंगी वेशभूषा बनाई है.
1- Set Wet
Set Wet का प्रचार करने के लिए रणवीर सिंह Caveman बन गए थे. जिसको देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए थे और इस इस वजह से इस ऐड से रणवीर सिंह को काफी लोकप्रियता मिली थी.
2- Bingo Mad Angles
इस विज्ञापन में रणबीर सिंह सुशांत सिंह राजपूत के लुक में नजर आए थे. जिसके बाद से लोगों ने बिंगो और रणवीर सिंह दोनों को सुशांत सिंह का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं यह ऐड महंगा पड़ गई थी.
3- Chings
Chings के विज्ञापन के लिए रणवीर सिंह चिंग्स बन गए थे. इतना ही नहीं उनके इस नए लुक को उनके फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
4- Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank के विज्ञापन में रणवीर सिंह कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर के रूप में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह एक शानदार मैसेज भेजने का भी काम कर रहे हैं.
5- Rapido
रैपीडो के ऐड में रणवीर सिंह पुष्पा स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस ऐड में तो रणवीर सिंह हैदराबादी अंदाज में बोलते हैं यह ऐड के फैंस को काफी पसंद आया था.
6- Make My Trip
Make My Trip ऐड में रणवीर सिंह नए नए रूप में नजर आए रहे हैं जैसे कि सरदार जी, बिजनेसमैन, टपोरी और एक दिल फेक आशिक के किरदार में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं.
7- Ranveer Ching Returns
इस विज्ञापन में रणवीर सिंह का अतरंगी अंदाज देखकर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह नया स्टाइल भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.