बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ग्लैमरस वाली इंडस्ट्री हैं, इस इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग नाम और शोहरत कमाने के लिए कदम रखते हैं, जिसमें कई खूब नाम कमा लेते हैं, तो कईयों का नाम इस इंडस्ट्री में दब कर रहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है? कि इस इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपना नाम बदलकर इस इंडस्ट्री में कदम रखा है और आज तक आप उनका असली नाम जानते, तो चलिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं.
1.रणवीर सिंह
बॉलीवुड के जाने माने ऐक्टर और अपनी बीयर्ड को लेकर हमेशा ही युवाओं के बीच लाइमलाइट में रहने वाले ऐक्टर रणवीर सिंह का असली नाम रणवीर सिंह नहीं है. बता दें रणवीर सिंह का असली नाम रणवीर सिंह भवानी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ऐक्टर ने अपने नाम से भवानी को हटा दिया था.
2. काजोल
बॉलीवुड की दिग्गज ऐक्ट्रिस और ऐक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल को लोग हमेशा से ही काजोल के नाम से ही जानते हैं, और इन्होंने कभी भी अपने नाम के साथ अपना सरनेम का यूज नहीं किया. वैसे बता दें काजोल ऐक्ट्रिस तनुजा और डायरेक्टर सोमू मुखर्जी की बेटी हैं, और काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी हैं, हालांकि ये इंडस्ट्री में काजोल के नाम से ही फेमस हुईं.
3. शान
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जो इस इंडस्ट्री में शान के नाम से मशहूर हुए, हालांकि शान का असली नाम शान नहीं ब्लकि शांतनु मुखर्जी है, लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होंने अपना नाम बदल कर शान कर लिया.
4. तब्बू
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रिस तब्बू का असली नाम तबस्सूम हाशमी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में इन्होंने तब्बू के नाम से कदम रखा और आज इसी नाम से मशहूर हैं.
5. असिन
आमिर खान की फिल्म गजनी से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रिस को को हम सब असिन के नाम से जानते हैं, लेकिन बता दें इनका पूरा नाम असिन थोंटंटकल का है. लेकिन सरनेम इतने अजीज होने के कारण असिन ने अपने नाम से अपने सरनेम को अलग कर दिया.