सुपरस्टार्स तो दुनिया में बहुत है लेकिन कुछ एक्ट्रेस अपने हॉटनेस और बोल्ड की चक्कर में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस सोशल मीडिया अक्सर शेयर करती रहती हैं, और अपनी ड्रेसिंग सेंस के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. और इनके फैंस इनको सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी करते है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने बोल्डनेस और हॉटनेस के जरिए चर्चाओं में आने वाली पूनम पांडे को आप अच्छे से जानते ही होगें. पूनम पांडे अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और दुनिया को अपनी बोल्डनेस दिखाती रहती हैं. पूनम पांडे जल्द ही कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आने वाली हैं. इनके फैंस इस शो को देखने के लिए काफी उत्साहित है. और लॉकअप शो में लोग जुड़ना शुरू हो गए है, इस शो में आपको कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि पूनम पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि “मुझे भरोसा नहीं होता की मैं इतने बड़े शो में कॉन्सटेंट के रूप में नजर आउऊंगी, मेरे लिए ये एक बड़ा अच्छा मौका है की मैं खुद की दुनियाभर में एक नई पहचान बनाऊं, इतना बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो कोई ऐसे कैसे इंकार कर सकता था”.
Im excited to share some exciting news with you! I’m a part of #LockUpp #LockUppWithKangana!
It’s going to be the most fearless and biggest shows. Stay tuned for this one!
Watch it for FREE on @altbalaji and @mxplayer pic.twitter.com/d0WtRu2Exj— Poonam Pandey (@iPoonampandey) February 23, 2022
पूनम आगे कहती है कि “शो ने मेरे हॉटनेस और बोल्डनेस पर सवाल उठाया है, अगर बोल्ड और हॉट होना क्राइम है तो मैं सजा के लिए तैयार हूं, और मुझे इस बात पर गर्व है”. वो आगे कहती है कि इस शो में 16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हैं और मेरी वहा किस्से दोस्ती होगी और किस्से मेरी लड़ाई होगी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. और इस शो की एक बात बहुत बढ़िया है की इस शो की होस्टिंग कंगना रनौत करेगी, इस शो से मुझे काफी फेम मिलेगा”.