टेलीविजन पर कई पॉपुलर सीरियल आते हैं. इन्हीं में से भाभी जी घर पर हैं भी काफी पॉपुलर धारावाहिक सीरियल है. इस टीवी सीरियल के सभी कलाकारों की फैन फॉलोइंग अपने आप में बेहद ही तगड़ी है. और सबसे ज्यादा मुख्य किरदार इसे टीवी सीरियल में अनिता भाभी का है. जिनका गजब और चुटकीला अंदाज हर किसी को पसंद आता है. इन दिनों इस टीवी सीरियल में अनिता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभा रही हैं.
हाल ही में नेहा पेंडसे अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. पिछले दिनों ही नेहा पेंडसे ने भाभी जी घर पर है. शो को साइन किया था और अब वह इस टीवी सीरियल में काम कर रही थी इसी बीच उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेडिंग में है. और इन तस्वीरों में वह अपने पति शार्दुल सिंह व्यास के साथ दुल्हन के लिबाज़ में दिखाई दे रही है.
हम सभी जानते हैं कि नेहा पेंडसे ने शार्दूल सिंह व्यास के साथ शादी की है. शार्दुल व्यास पहले से ही तलाकशुदा है. अब जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं. उन तस्वीरों को लेकर यूज़र्स इनको निशाना बना रहे हैं. दरअसल, इसकी वजह नेहा पेंडसे के तलाकशुदा पति और उनका मोटापा है हालांकि, इसका जवाब नेहा पेंडसे ने अपने बेबाक़ तरीके से दे दिया है. नेहा पेंडसे ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि ये लोग उनके साहस से जलते हैं.
यह भी पढ़ें – भाभीजी घर पर हैं फेम नेहा ने दिखाई अपनी दिलकश अदा, कर रही हैं किसी का बेसब्री से इंतज़ार
