फिल्मी दुनिया में रोज नए नए रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने अपनी सालों पुरानी शादी को भी तोड़ चपके हैं. आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं फिल्मी सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सालों पुरानी शादी को झट से तोड़ दिया है.
सीमा सचदेव और सोहेल खान
सलमान खान के भाई सोहेल खान ने लगभग 24 साल पुरानी अपनी शादी तोड़ दी है. सीमा सचदेव और सोहेल खान साल 1998 में एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधे थे. इतना ही नहीं इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. हालांकि. अब यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान मलाइका अरोड़ा के साथ अपना 19 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है. दरअसल, मलाइका और अरबाज साल 1998 में एक दूसरे के साथ शादी के रिश्ते में बंधे थे. हालांकि, साल 2017 में इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2000 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, बाद में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले कर सबको हैरान कर दिया था.
आमिर खान की किरण राव
आमिर खान की दूसरी बीवी किरण राव के साथ भी इनका रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं सका आमिर ने किरण राव से भी तलाक ले लिया है.
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह काफी पॉपुलर कपल की लिस्ट में गिने जाते थे. हालांकि, 13 साल बाद इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. सैफ और अमृता के दो बच्चे भी हैं. तलाक लेने के बाद भी यह दोनों एक दूसरे से काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं.
फरहान अख्तर और अधुना भंभानी
फरहान अख्तर ने 17 साल बाद अपनी शादी तोड़ दी थी. जी हां फरहान अख्तर और अधुना भंभानी काफी पॉपुलर कपल माने जाते थे. हालांकि, शादी के 17 साल बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे और यह इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर कपल माने जाते थे. हालांकि, शादी के 20 साल बाद इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. इन दोनों के तलाक की खबर ने फैंस को चौंका दिया था.
आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से आमिर खान ने घर से भागकर शादी रचाई थी. हालांकि, आमिर खान की शादी टिक नहीं सकी और आमिर खान ने रीना दत्ता को शादी के 16 साल बाद तलाक दे दिया.
यह भी पढ़ें – जब इन एक्ट्रेसेस ने अपनी उम्र से काफी छोटे एक्टर्स के साथ दिए बोल्ड सीन, रेखा से लेकर तबू तक हैं शामिल
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और संजय कपूर का रिश्ता भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं सका. शादी के 13 साल बाद करिश्मा और संजय ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.