बॉलीवुड दुनिया से मनमुटाव और तीखी नोक- झोंक वाली खबरें हमेशा ही आती रहती हैं। हम देखते हैं कि आए दिन किसी न किसी में कुछ ना कुछ खटपट देखने को मिल ही जाता है। ऐसा ही एक खुलासा सलमान खान ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
सलमान ने खुलासा किया कि जॉन अब्राहम ने कैटरीना को अपनी फिल्म से निकाल दिया था, इसके बाद कैटरीना मेरे पास आकर खूब रोई थी। सलमान खान ने कहा कि जॉन अब्राहम ने कैटरीना को साल 2003 में आई फिल्म “साया” से निकाल दिया था और कैटरीना की जगह तारा शर्मा को ले लिया था।
सलमान ने कहा कि अब तो कैटरीना अपनी फिल्मों से जॉन अब्राहम को निकाल सकती हैं, पहले जॉन अब्राहम का समय था लेकिन अब कैटरीना की बारी है। सलमान ने कहा कि कैटरीना मेरे पास आई, और आते ही रोने लगी और वह बोली मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा। इसके बाद मैंने कैटरीना से कहा आज तुम रो रही हो, कल तुम हँसोगी एक दिन कैटरीना तुम बहुत बड़ी एक्टर बनोगी।
इसके बाद कटरीना कैफ ने रोना बंद किया।
इसके बाद कैटरीना कैफ ने जॉन अब्राहम के साथ एक और मूवी साइन कर ली जिसकी शूटिंग न्यूयॉर्क में होने वाली थी, इस शूटिंग से पहले बताया जाता है कि कैटरीना इस फिल्म में काम करने से पहले सलमान खान से सलाह लेने पहुंची थीं। इसके बाद सलमान ने कैटरीना को सलाह दी कि वह अब कुछ नहीं कहेगा और तुम उसके लिए नहीं बल्कि डायरेक्टर के लिए किरदार निभा रही हो। फिर कैटरीना ने सलमान से कहा उसने मुझे फिल्म से निकलवा दिया तो। तो फिर सलमान ने कहा कि बड़ा दिल रखो तुम्हारे लिए फिल्म से जॉन को निकाला जा सकता है लेकिन तुम्हें नहीं।
मैं नहीं चाहता कि इस फिल्म से जॉन अब्राहम को निकाला जाए यह सही नहीं होगा कोई दिक्कत नहीं है तुम काम करो। यह बात कैटरीना को समझ आ गई और उन्होंने इस फिल्म में के लिए हां कर दी और फिर फिल्म में काम किया।