अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा इस कदर सुपरहिट हुई है कि पर्दे से बाहर निकलकर इस फिल्म ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. अब मीडिया हो या सोशल मीडिया, रील्स हो या फिर कोई और दुनिया, हर जगह बस एक ही नाम छाया हुआ है पुष्पा, पुष्पा, पुष्पा.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा तो हिट हुई ही है लेकिन पुष्पा के साथ साथ फिल्म के कई डायलॉग, गाने इस कदर हिट हुए हैं कि बस अब हर जगह इसी का नाम छाया हुआ है. आम आदमी तो आम आदमी अब बड़े सेलेब्स पर भी इसका खुमार चढ़ चुका है और आए दिन किसी न किसी बड़े सेलेब का पुष्पा से जुड़ा वीडियो सामने आता रहता है, जिसमें वो या तो पुष्पा के गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए दिखते हैं या फिर पुष्पा के डायलॉग्स को रीक्रिएट करते हुए.
वहीं अब ऐसे ही सिलेबस के लिस्ट में नाम जुड़ गया है एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूयेंसर जन्नत जुबेर रहमानी का. आपको बता दें कि जन्नत जुबेर रहमानी एक ऐक्ट्रिस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी फोटोस अपनी वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं, जिस उनके फैंस भी, उनके चाहने वाले भी काफी पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
वहीं अब एक बार फिर जन्नत जुबेर रहमानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें इस वीडियो में जन्नत जुबेर रहमानी पुष्पा के सामी सामी गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत जुबेर रहमानी ने साड़ी पहना है, और साड़ी के साथ-साथ उन्होंने एक ब्लैक कलर का गॉगल्स भी कैरी किया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं, और अपनी खूबसूरती भरी अदाओं से वह सामी सामी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें – पुष्पा के गाने “तेरी नज़र अशरफी श्रीवल्ली” के बाद देखिए “तेरी नज़र उर्फी”, साड़ी में उर्फी के हुस्न का जलवा
वहीं अपनी खूबसूरत अदा के साथ जन्नत जुबेर रहमानी इस कदर डांस कर रही हैं कि अगर आप उनके इस डांस वीडियो को एक बार देख ले तो आपका इस वीडियो से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. यूं तो जन्नत की हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है और सोशल मीडिया की दुनिया में छा जाती है. हालांकि उनकी इस वीडियो ने और भी ज्यादा कमाल दिखाया है. बता दे उनका यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ है कि अब तक इस वीडियो को लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, और उनका ये वीडियो रील्स की दुनिया में छा सा गया है.