बॉलीवुड में झगड़े होना तो बहुत आम सी बात है लेकिन कुछ झगड़े इस हद तक पहुंच जाते हैं कि लोग उन बातों पर संदेह करने लगते हैं। एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताएंगे आपको बता दें कि बॉलीवुड में रणवीर और अनुष्का इन दोनों की दोस्ती कमाल की है लेकिन यह दोनों कई बार एक दूसरे से परेशान हो जाते थे। और एक बार तो अनुष्का ने यहाँ तक कह दिया था कि दिल करता है कि रणवीर को थप्पड़ जड़ दूँ।
बता दें रणवीर और अनुष्का जब एक साथ होते हैं तो खूब सारी मस्ती किया करते हैं , लेकिन कई बार ऐसे वाक्य हो जाते हैं जो मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरते हैं । हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि जब रणवीर अनुष्का को ज्यादा इरिटेट कर देते हैं तो अनुष्का कहती थीं कि कई बार मन करता है कि रणवीर को थप्पड़ लगा दें।
आपको बता दें कि एक बार रणवीर और अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबरें भी उड़ी थी दोनों की केमिस्ट्री और जोड़ी बेहद पॉपुलर और हिट रही है। एक बार की बात है जब एक फैन अनुष्का शर्मा से फ्लर्ट कर रहा था तब रणवीर को उस पर गुस्सा आ गया और बोले कि अपनी हद में रहो।
अनुष्का और रणवीर ने “बैंड बाजा और बारात” लेडीज वर्सेस रिकी बहल” और दिल धड़कने दो” जैसी हिट फिल्में दी हैं। और आज भी दोनों एक्टर्स साथ में काफी इंजॉय करते हुए देखा जाता है। दोनों की दोस्ती में शादी के बाद भी अच्छा तालमेल बना हुआ है और दोनों काफी खुश हैं। और यह दोनों जब भी किसी इवेंट या पार्टियों में मिलते हैं तो खूब सारी मस्ती करते हैं और खूब सारे प्रैंकस करते हैं यह कमाल की दोस्ती कई सालों से बरकरार चल रही है और उम्मीद करते हैं आगे भी ऐसे ही बनी रहेगी