बिग बॉस 15 टीवी पर जमकर धमाल मचा रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तहलका मचाता ही रहता है. तो अब बिग बॉस में हाथापाई को लेकर अभिनेत्री हिना खान ने भी कई सारे ट्वीट किए हैं, उन्होंने कहा कि बिग बॉस क्या? अब इस शो के नियम बदल गए हैं. शो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो स्मैकडाउन और रॉ देख रहे हों.
हिना खान यूं तो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन जब भी उन्हें बिग बॉस पर कोई भी कमेंट करने का मौका मिलता है तो वह इस मौके को हाथ से जाने नहीं देती हैं. अब हाल ही में हिना खान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लेकर ट्विटर पर अपनी राय दी है.
So how is it going folks, are u enjoying smackdown and RAW mon-fri 10:30pm now a days on #colorstv 🤣
Ek time tha jab ungli lagaana allowed nahi tha and now 🤕🤒😷
What’s happening BB.. BiggieBoo?
I usually don’t tweet about BB
But this is so damn funny and I could not resist..— Hina Khan (@eyehinakhan) October 16, 2021
उन्होंने इस पर कई सारे ट्वीट किए हैं बिग बॉस में देखे जा रहे इस ड्रामे के बीच हिना खान ने एक जबरदस्त सवाल बिग बॉस से पूछा है हिना कहती हैं कि मुझे लगता है बिग बॉस 15 के जो नियम हैं वह कंटेस्टेंट के लिए बदल दिए गए हैं, ऐसा लग रहा है जैसे स्मैकडाउन और रॉ देखने की फीलिंग आ रही है.
बता दें, बिग बॉस 15 जहां दर्शकों को जबरदस्त इंटरटेन कर रहा है तो वहीं इस शो के बीच सभी कंटेस्टेंट के बीच जमकर बहस होती दिखाई देती है और वह बात बात पर अग्रेसिव हो जाते हैं. हिना आगे कहती हैं कि एक समय वह भी था जब बिग बॉस पूरे नियम के मुताबिक चलता था लेकिन अब तो, हिना खान ने मजाकिया अंदाज में बिग बॉस से पूछा मैं बिग बॉस मैं पूरी इज्जत के साथ रही हूं. मैं चाहती हूं कि पहले वाला नियम इसमें लागू होने चाहिए जब कोई किसी को टच नहीं कर सकता है. हिना कहती हैं कि पूरी इज्जत के साथ मैं बिग बॉस आपसे जानना चाहती हूं क्या आप भी विश्व सुंदरी के प्यार में पड़ गए हैं जाग जाइए.