हिंदी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करने वाले धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता, अपने जमाने में फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने बहुत ही अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं और बॉलीवुड में अपना एक प्रतिष्ठित जगह स्थापित किया है. धर्मेंद्र उन तमाम अभिनेताओं में से एक हैं जिसकी वजह से बॉलीवुड का इतना ज्यादा विकास हो पाया.
आपको यह तो पता होगा कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में पड़कर लगभग पागल से हो गए थे. लेकिन क्या आपको पता है? उस प्यार की वजह से धर्मेंद्र को क्या क्या झेलना पड़ा था. दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, और उसके बाद भी उनको हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. हेमा मालिनी धर्मेंद्र से दूर रहती थी क्योंकि धर्मेंद्र एक शादीशुदा मर्द थे लेकिन फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी धर्मेंद्र के काफी करीब आ गई और उनको भी धर्मेंद्र से बेइंतहा मोहब्बत हो गया.
वहीं दूसरी तरफ हेमा के जितेंद्र के साथ भी किस्से सुनने को मिल रहे थे यहां तक कि उनके बायोग्राफर ने यहां तक कहा कि वह जितेंद्र के साथ लगभग शादी मानो तो कर ही चुकी हैं और इधर धर्मेंद्र उनके प्यार में पागल हुए जा रहे थे.
सिख धर्म से इस्लाम धर्म क्यों कबूल किया था धर्मेंद्र ने
धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से इस कदर प्यार हुआ था कि वह उनसे शादी करने के लिए बेताब थे लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से सख्त मना कर दिया था. लेकिन इधर धर्मेंद्र ने अपने प्यार को पाने के लिए अपना धर्म ही बदल डाला और सिख धर्म से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया ताकि वह हेमा मालिनी से शादी कर सकें. और धर्मेंद्र के साथ साथ हेमा मालिनी ने भी इस्लाम धर्म कबूल किया था, और फिर दोनों ने शादी कर ली।
साल 1979 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों ने अपना धर्म बदल कर शादी कर ली, और आज उनके दो बेटियां भी हैं ईशा और आहन. धर्मेंद्र आज भी हेमा मालिनी से उतना ही प्यार करते हैं जितना शुरू में किया करते थे. और हेमा मालिनी बताती हैं कि धर्मेंद्र कभी भी उन्हें निराश नहीं होने देते हैं, और इन दोनों का प्यार, जैसा बरसों पहले था वैसा ही अभी भी है.