यूँ तो बॉलीवुड में मोहब्बत से लेकर देशभक्ति तक हर तरह की फिल्में बनती हैं और आप उन सभी फिल्मों के साथ साथ उस फिल्म के सितारों को भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन उन्हीं सितारों में से कई ऐसे हैं जो देश प्रेम की बात तो करते हैं लेकिन असल में वो भारत के नागरिक है ही नहीं। तो यहाँ जानिए बॉलीवुड के टॉप सितारों के बारे में जो भारत के नहीं ब्लकि किसी और देश के नागरिक हैं।
आलिया भट्ट
बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली महेश भट्ट की बेटी ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट भारत की नागरिक नहीं है। चौंक गए न! लेकिन ये सच है, जानिए कैसे। बता दें आलिया भट्ट की सोनी राजदान इंग्लैंड की हैं जिस कारण अपनी माँ के साथ साथ आलिया भी इंग्लैंड की नागरिक हैं।
इमरान खान
बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान भी भारत के नागरिक नहीं हैं, बता दें उनके पास यूएसए की नागरिकता है। बता दें इमरान खान का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और अब वो पर्दे पर कहीं नजर भी नहीं आते हैं।
दीपिका पादुकोण
साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण उर्फ मस्तानी डेनमार्क की नागरिक हैं, हालांकि इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनके पास डेनमार्क के साथ साथ भारत की भी नागरिकता है।
सनी लियोन
अपने बोल्ड सीन वाले फिल्मों से मशहूर सनी लियोन के पास भी भारत की नागरिकता नहीं हैं, बता दें ये कनाडा की नागरिक हैं।
कैटरीना कैफ
फिल्म बूम के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्ट्रिस कैटरीना कैफ के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है, बता दें कैटरीना कैफ एक ब्रिटिश नागरिक है और वो भारत में वर्क वीजा के जरिए रहती हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार उर्फ खिलाड़ी कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। कई बॉलीवुड सूत्र कहते हैं कि इनके पास कनाडा के साथ साथ भारत की भी नागरिकता है तो कई सूत्रों से मालूम पड़ता है कि अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पाने के लिए भारत की नागरिकता छोड़ दी थी।