बॉलीवुड इंडस्ट्री के ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी एक ऐसा नाम है, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. एक जमाने में हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टॉप अभिनेत्री हुआ करते थी. उनके साथ काम करने के लिए ना केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता बल्कि कई डायरेक्टर भी तरसते थे. यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि, हेमा मालिनी ने एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक प्रड्यूसर का काम भी किया है. आज हम आपको हेमा मालिनी और गोविंदा के रिश्ते के बारे में बताएंगे.

यह बात हम सब जानते हैं कि, हेमा मालिनी को लेकर धर्मेंद्र कितना बेचैन रहते थे. वह हेमा मालिनी को काफी पसंद करते थे और हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र को काफी पसंद करती थीं. यही कारण है कि हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी के साथ झगड़ा कर लिया, जिनमें एक नाम गोविंदा भी शामिल है. दरअसल बाद साल 1990 की है, जब हेमा मालिनी ने फिल्म “आवारगी” प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में गोविंदा एक अहम किरदार निभा रहे थे. लेकिन फिल्म की कहानी के अनुसार इस फिल्म में एक और अभिनेता को शामिल होना था, जिसके लिए हेमा मालिनी ने अनिल कपूर को चुना.

फिल्म “आवारगी” में अनिल कपूर की आने की बात सुनकर गोविंदा इस फिल्म से दूरी बनाना चाहा. उन्होंने डेट्स ना होने का बहाना करके इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया. लेकिन जैसे ही यह बात धर्मेंद्र को पता चले वह गोविंदा को अपने घर बुलाया. उन्होंने गोविंदा को अपने घर बुलाने के बाद उनसे बातचीत की और यह फिल्म जारी रखने को कहा. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने गोविंदा को अपने घर बुलाकर उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद गोविंदा फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे.

आपको बताते चलें कि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. लेकिन इस फिल्म के बाद दोबारा गोविंदा ने कभी हेमा मालिनी के साथ काम नहीं किया. जिसके बाद यह बात खबरों में आने लगी कि, धर्मेंद्र ने सच में गोविंदा को एक जोरदार थप्पड़ जड़ा था. हालांकि गोविंदा और धर्मेंद्र ने कभी भी इस बात को लेकर मीडिया वालों से कोई बात नहीं की है.