Thursday, June 1, 2023
HomeBollywood"परदेसी-परदेसी" गाने से बॉलीवुड में मशहूर हुई थी यह लड़की, लेकिन अब...

“परदेसी-परदेसी” गाने से बॉलीवुड में मशहूर हुई थी यह लड़की, लेकिन अब जी रही है ऐसी जिंदगी.

“राजा हिंदुस्तानी” बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शन कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान नजर आए थे. फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. यही कारण था कि, जब फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन इन सबके अलावा फिल्म में एक और चेहरा जिसने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा था. वह इस फिल्म के एक गाने पर डांस करने वाली अभिनेत्री थीं. मालूम हो कि फिल्म का “परदेसी-परदेसी” गाना उन दिनों काफी हिट हुआ था.

आमिर खान की फिल्म “राजा हिंदुस्तानी” में परदेसी परदेसी गाने में नजर आने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा हैं. हालांकि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कम लोग ही जानते हैं. प्रतिभा सिन्हा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर ना होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि, उन्होंने अपने करियर में केवल 12 फिल्में ही की है. यही नहीं बल्कि उनकी कोई भी फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर नहीं हो पाई. लेकिन वह आमिर खान की फिल्म “राजा हिंदुस्तानी” में एक गाने से रातोंरात मशहूर हो गई थी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि, प्रतिभा सिन्हा की माँ बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री मानी जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिभा सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में असफल रही. दरअसल वह अपने करियर के बनाने के दौरान प्यार में पड़ गई थी. वह नदीम के इश्क में पागल हो गई थी. मालूम हो कि नदीम पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद वह उनसे प्यार कर बैठी थीं. यह रिश्ता प्रतिभा सिन्हा की माँ माला सिन्हा को भी मंजूर नहीं था. यही कारण था कि उन्होंने अपनी बेटी प्रतिभा सिन्हा को लेकर चेन्नई चली गईं.

चेन्नई जाने के बाद प्रतिभा सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री से धीरे-धीरे दूरी बना ली. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 8 साल तक काम किया है और 8 सालों में उन्होंने 12 फिल्में की है. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद उन्होंने कभी दोबारा मुड़कर नहीं देखा. धीरे-धीरे उनकी और नदीम के बीच भी दूरियां आने लगी थीं. आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री एवं कैमरे से काफी दूर रहती हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments