अपने नए नए अंदाज से बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले बॉबी देओल ने काफी अच्छी-अच्छी फिल्में की है, बता दें कि बॉबी देओल भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं और मा मालिनी इनकी सौतेली मां हैं।
बता दे कि बॉबी देओल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई है और अपनी स्नातक की पढ़ाई अजमेर से पूरी की। बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी। बॉबी देओल जब छोटे थे तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म धर्म-वीर में छोटे बच्चे का रोल निभाया था, जिसमें उनके पिता धर्मेंद्र भी थे।
लेकिन इनकी असली फिल्म करियर की शुरुआत 1995 में बनी फिल्म बरसात से हुई, जो कि एक काफी अच्छी फिल्म है और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। बता दें कि फिल्म बरसात ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाई थी।बॉबी देओल ने बहुत सारी फिल्में की जो कि काफी हिट भी रही, लेकिन शायद भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र जैसी जगह दर्शकों के दिल में नहीं बना सके।
आखिर क्यों नशे में जूते से मारा था बॉबी ने
बता दे कि एक बार बॉबी देओल स्वसप्रऔल मोदसिंह के फूड सेंटर गए थे, मोदसिंह ने बताया कि उन्होंने काफी ज्यादा मात्रा में दारु पी रखी थी उस समय करीब रात के 1:30 बज रहे थे, मैं उस समय अपनी लॉबी को साफ कर रहा था तभी अचानक से किसी ने दरवाजा नॉक किया तो मैंने दरवाजा खोला, तो देखा कि बॉबी देओल हैं।
बॉबी देओल ने बहुत ज्यादा पी रखी थी, बॉबी ने कहा उन्हें भूख लगी है कुछ खाने के लिए लाओ लेकिन मैंने कहा कि इस समय सब बंद हो चुका है और सब खत्म भी हो गया है, इस समय खाने के लिए कुछ नही मिल पायेगा। इतना सुनते ही बॉबी भड़क उठे और चिल्लाने लगे और बुरी बुरी बातें भी बोलने लगे और फिर अपना जूता निकाल कर मेरे ऊपर चला दिया। यह बॉबी देओल का बहुत गंदा चेहरा था जो मैंने उस दिन देखा था।