पिछले दिनों ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे शादी के बाद से ही यह खूबसूरत कपल किसी ना किसी वजह से खबरों में आई ही जाता है. अक्सर इन दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन दिनों खबर आ रही है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खूबसूरत जोड़ी स्टार प्लस के अपकमिंग सीरियल स्मार्ट जोड़ी में दस्तक देने वाले हैं.
इस बात की जानकारी खुद अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर करके दी है. अंकिता लोखंडे ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि लाइट कैमरे की दुनिया में उनका स्वागत है. इसके आगे अंकिता लोखंडे ने लिखा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि उनके पति एक्टिंग भी कर सकते हैं. लेकिन अब पता चल गया है तो वह एक्टिंग में भी डेब्यू करने वाले हैं. आपको बता दें, अंकिता लोखंडे ने यह स्वागत अपने पति विक्की जैन का किया है. क्योंकि विक्की जैन पेशे से एक बिजनेसमैन है और अब वह स्मार्ट जोड़ी सीरियल के साथ टीवी पर कदम रखने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
यही वजह है कि इसको लेकर फैंस विकास एक्साइटेड हो गए हैं. और जल्द से जल्द ही इस खूबसूरत कपल को टीवी पर देखना चाहते हैं. वैसे यह तो देखना दिलचस्प होगा कि विक्की जैन ने बिजनेस में तो अच्छा खासा नाम कमाया है और अपनी संपत्ति को काफी बढ़ावा दिया है. लेकिन क्या विक्की जैन एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें – हाथ में हरी चुड़िया, नाक में बड़ी सी नाथ. शादी के बाद देखें अंकिता लोखंडे का मराठी लुक
गौरतलब है कि साल 2021 दिसंबर महीने में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे उस समय इन दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी जबरदस्त वायरल हुई थी आपको बता दें, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और इन दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यह अक्सर अपने फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते रहते हैं.