अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कुछ ही समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2 नवंबर 1990 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे कार्तिक आर्यन की उम्र 31 वर्ष हो चुके है. कार्तिक अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में आते रहते हैं. वही इनका नाम कुछ ही समय में कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनसे कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन ने एक साथ पति पत्नी और वो फ़िल्म में काम किया था, और इसी दौरान इनके अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में फैलने लगी थी. हालांकि, इन दोनों ने कभी भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है और एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताते रहे हैं.
डिंपल शर्मा
डिंपल शर्मा एक कनाडियन मॉडल है डिंपल भारत में इतनी पॉपुलर नहीं है लेकिन कनाडा में इनकी अच्छी खासी पहचान है इनके साथ भी आर्थिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है. हालांकि, जल्द ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था और यह दोनों अलग हो गए उनके रिश्ते को टूटने की वज़ह आज तक पता नहीं चल पाई है.
फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख एक बॉलीवुड अदाकारा हैं. वे काफी ख़ूबसूरत हैं और इस ख़ूबसूरत एक्ट्रेस पर भी कार्तिक आर्यन का दिल आया था. बता दें कि, इन दोनों ने साथ में फिल्म ‘आकाशवाणी’ में काम किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने साथ में अच्छा-ख़ासा समय बिताया था हालांकि फिर दोनों का रिश्ता टूट गया था.
सारा अली खान
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा है. कुछ ही समय में लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ने वाली सारा अली खान के साथ भी कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान कार्तिक आर्यन को डेट तक कर चुके हैं. हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक इन दोनों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा है. श्रद्धा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के दम पर देश और दुनिया में अच्छी खासी पहचान बनाई है. शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर के साथ भी कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है. इन दोनों के प्रेम प्रसंग में काफी समय तक सुर्खियां बटोरी थी और इन्हें कई बार एक साथ सपोर्ट भी किया जाता था लेकिन कभी भी इन दोनों ने इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है.